अक्टूबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम वरना हो सकती है, समस्या

 | 
अगर आप लंबे अरसे से कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं, लेकिन आपको ऑफिस से छुट्टियां नहीं मिल रही हैं, तो यह खुशखबरी आपके लिए बेहद खास है. दिल्ली NCR में रहने वाले लोगों के लिए अगले महीने में छुट्टियों की बरसात होने वाली है. गौरतलब है कि अगले महीने यानी अक्टूबर में दिल्ली NCR के लोगों को एक या दो नहीं बल्कि छुट्टियों की लंबी सौगात मिलने वाली है. दिल्ली NCR के लोगों को अक्टूबर में कुल 12 दिन की छुट्टियां मिलेंगी. जिसकी वजह इस महीने में पड़ रहे है नवरात्र के बाद दशहरा और फिर दीपावली जैसे अन्य मुख्य त्यौहार हैं.

छुट्टियां बन सकती हैं, बीच में बाधा

दिल्ली NCR के लोगों को अक्टूबर के महीने में लंबी छुट्टी मिल रही है. गौरतलब है कि यह लंबी छुट्टी खुशी का कारण तो है, लेकिन यह आपके परेशानी का सबब बन सकता है. इन छुट्टियों के दरमियान अगर आपको बैंक से संबंधित कोई कार्य है, तो यह आपके कार्य में समस्या बन सकती है. ऐसे में अपनी छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए बैंक संबंधित काम को समय पर निपटा लें, वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

देखें, बैंक के अवकाश की सूची

ना सिर्फ त्यौहार बल्कि इस वर्ष अक्टूबर महीने में 5 रविवार भी हैं और रविवार के दिन भी बैंक बंद रहता है. इसके अलावा 2 और 4 शनिवार को भी बैंक बंद रहता है. ध्यातव्य है कि इन सारी छुट्टियों को मिलाकर अक्टूबर महीने में कुल 12 दिन अवकाश रहेगा. 2 अक्टूबर : दिन रविवार : गांधी जयंती  4 अक्टूबर : दिन मंगलवार : महानवमी  5 अक्टूबर : दिन बुधवार : दशहरा  8 अक्टूबर : दिन दूसरा शनिवार  9 अक्टूबर : दिन रविवार : बारावफात  16 अक्टूबर : दिन रविवार  22 अक्टूबर : दिन चौथा शनिवार  23 अक्टूबर : दिन रविवार  24 अक्टूबर : दिन  सोमवार : दीपावली  26 अक्टूबर : दिन बुधवार : गोर्धन पूजा  27 अक्टूबर : दिन बृहस्पतिवार : भैया दूज  30 अक्टूबर : दिन रविवार