महाराष्ट्र के अमरावती में पिछले महीने हुए केमिस्ट की हत्या मामले में जांच का जिम्मा गृहमंत्री अमित शाह ने NIA को सौप दिया है. साथ ही स्थानीय अदालत ने गिरफ्तार 5 आरोपियों की पुलिस हिरासत की अवधि 5 जुलाई तक बढ़ा दी है. जानकारी के लिए बता दें कि उदयपुर की घटना से पहले ही महाराष्ट्र में केमिस्ट की हत्या कर दी गई थी. महाराष्ट्र के अमरावती 21 जून की रात 10 बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे एक 54 साल के केमिस्ट की हत्या कर दी गई थी. पुलिस को संदेह है कि केमिस्ट ने भाजपा के निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन किया था और इसलिए ही उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. जानकारी के लिए बता दे कि नूपुर शर्मा के बयान का देशभर में विरोध हुआ था. बीते 21 जून को हो गई थी हत्या
केमिस्ट उमेश की हत्या 21 जून को की गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उदयपुर की घटा 1 सप्ताह पहले ही महाराष्ट्र में केमिस्ट की हत्या की गई थी. मीडिया सूत्रों से बातचीत के दरमियान अमरावती की पुलिस कमिश्नर डॉक्टर आरती सिंह ने कहा कि केमिस्ट की हत्या मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसका मुख्य आरोपी इरफान खान फरार है इरफान एनजीओ चलाता है.