राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शनिवार को करेंगी “पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2025” का उद्घाटन

नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय हरित अधिकरण के “पर्यावरण पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2025” का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी। शनिवार को विज्ञान भवन में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य संवाद को बढ़ावा देना और नीति प्रवर्तन में खामियों की पहचान करना है। इस सम्मेलन में पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और पर्यावरणीय जागरुकता को बढ़ावा देने और सर्वोतम पद्धति को साझा करने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। इस सम्मेलन में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, भारत के एटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी और राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने शुक्रवार को जानकारी दी कि यह सम्मेलन विभिन्न हितधारकों को एक अंतर संरक्षण मंच प्रदान करेगा, जो न केवल वर्तमान के पर्यावरणीय मुद्दों को संबोधित करेगा, बल्कि भविष्य के लिए भी मार्गदर्शन का भी काम करेगा।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, विभिन्न राज्यों के माननीय उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश, अन्य न्यायाधीश, जिला अदालतों के न्यायाधीश, मंत्रालयों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारीयों की बहु-अनुशासनात्मक दृष्टिकोण को दर्शाते हुए भागीदारी होगी।
सम्मेलन में महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने वाले चार तकनीकी सत्र शामिल होंगे।
अधिकरण ने बताया कि पहले सत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण के संदर्भ में वायु गुणवत्ता निगरानी और प्रबंधन पर चर्चा की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जॉयमाल्या बागची करेंगे। दूसरे सत्र में जल गुणवत्ता प्रबंधन और नदी संरक्षण पर चर्चा होगी, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायाधीश प्रतिभा एम. सिंह करेंगी। तीसरा सत्र वन और जैव विविधता पर केंद्रित होगा, जिसकी अध्यक्षता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आनंद पाठक करेंगे। अंतिम सत्र मुख्य बिंदुओं एवं सम्मेलन में संपन्न मुख्य चर्चाओं का सारांश प्रस्तुत करेगा। इस संबंध में भविष्य की कार्रवाई करने के लिए मार्गदर्शन तैयार करेगा। इस सत्र की अध्यक्षता भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पीएस नरसिम्हा करेंगे।
रविवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सम्मिलित होगें । इस मौके पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पी.एस.नरसिम्हा, राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, अपने विचार रखेगें ।
सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण आकर्षण विश्वविद्यालयों की भागीदारी होगी जो उनकी पहल और पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान को प्रदर्शित करेगी । ”पर्यावरण-छात्रों का परिपेक्ष्य” नामक एक प्रदर्शनी, छात्रों को पर्यावरण के उद्देश्य से अपने अभिनव विचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। इसके अलावा, राष्टीय हरित अधिकरण द्वारा पर्यावरण जागरुकता व शिक्षा के लिए उनके असाधारण योगदान के लिए विश्वविद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी