राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने गुजरात सीएम से की मुलाकात
Jul 3, 2025, 12:49 IST
| 

गांधीनगर, 3 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने गुरुवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की। अपने गुजरात दौरे के दौरान वह अहमदाबाद में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम तथा गांधीनगर और पालनपुर में विभिन्न बैठकों सहित अन्य कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगी।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad