मुंबई से बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. गौरतलब है कि यहां से करीब 1403 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है. जानकारी के लिए बता दूं कि मुंबई पुलिस की एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में एक दवा फैक्ट्री पर छापा मारा था. जहाँ से पुलिस ने 703 किलो MD ड्रग्स बरामद की है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 1403 करोड़ रुपये बताई जा रही है. विदित है कि पुलिस ने मुख्य सप्लायर सहित 5 ड्रग्स पैडलरों को गिरफ्तार किया है. मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कई सोशल मीडिया ऐप के जरिए मुंबई और कई इलाकों में ड्रग्स सप्लाई करते थे. विदित है कि दवा फैक्ट्री की आड़ में ड्रग्स फैक्ट्री चलाई जा रही थी. DCP एंटी नॉरकोटिक्स सेल दत्ता नलावाड़े ने बताया कि पहले आरोपी से पूछताछ में पता चला कि मुंबई से 60 किमी दूर दवा फैक्ट्री की आड़ में ड्रग्स बनायी और सप्लाई किए जा रहे हैं. दरअसल बीते 29 मार्च 2022 को एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने एक पैडलर को 250 ग्राम ड्रग्स के साथ हिरासत में लिया था. पैडलर से कड़ाई के साथ पूछताछ में नालासोपारा की ड्रग्स फैक्ट्री के लिंक मुंबई पुलिस को मिले. इस लिंक की जांच के दरमियान पुलिस टीम ने नालासोपारा की ड्रग्स फैक्ट्री में छापा मारा और वहां से करीब 1403 करोड़ की MD ड्रग्स बरामद करते हुए मुख्य सप्लायर प्रेम कुमार सिंह को हिरासत में लिया. उसकी निशानदेही पर 3 और आरोपियों को बाद में पुलिस ने हिरासत में लिया.