मुंबई एयरपोर्ट पर अभिनेता शाहरुख खान को रोका गया, पूछताछ के बाद कस्टम ने लगाया भारी जुर्माना
| Nov 12, 2022, 17:11 IST
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पूरी टीम को शुक्रवार को देर रात मुंबई Airport पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया। शाहरुख खान शारजाह से लौटे थे. एक कार्यक्रम के सिलसिले में वह UAE गए हुए थे. बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे की पूछताछ के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ बाहर निकले. मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान के पास महंगी घड़ियों के कवर थे. जिसकी कस्टम ड्यूटी उन्होंने नहीं चुकाई थी. पूछताछ के बाद बॉलीवुड अभिनेता को लगभग 7 लाख रुपये जुर्माना चुकाना पड़ा.

