हरिद्वार की तर्ज पर अब उज्जैन मेला क्षेत्र में निर्माण के लिए संताें काे मिलेगी अनुमति
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का निर्णय ऐतिहासिक : श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 22 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा पर प्रसन्नता जताई। महंत ने कहा कि मुख्यमंत्री यादव की घाेषणा के अनुरूप कुंभ नगरी हरिद्वार की तर्ज पर अब उज्जैन मेला क्षेत्र में संत-महापुरुषों को मठ-मंदिर व आश्रम-अखाड़े निर्माण के लिए सहजता से अनुमति मिल जाएगी।
महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि मोहन यादव की यह घोषणा ऐतिहासिक है। महाकाल बाबा की नगरी उज्जैन में कुंभ मेला भी लगता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस निर्णय से मेला लैंड का सदुपयोग हो सकेगा। महाकाल की नगरी उज्जैन दिव्य और अलौकिक नजर आएगी। इस निर्णय से अब जनहित के कार्यों में भी तेजी आएगी। स्कूल-कॉलेज, चिकित्सालय निर्माण जनहित में हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्णय से उज्जैन में आने वाले भक्तों को सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला