हैदराबाद में ट्रेन से कूदी युवती के परिजनों से केंद्रिय गृह राज्य मंत्री ने की बात, स्वास्थ्य की ली जानकारी

हैदराबाद, 24 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने सोमवार को मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन से कूदकर घायल हुई युवती के परिवार से फोन पर बातचीत की, जो वर्तमान में गांधी अस्पताल में इलाजरत है। दिल्ली में संसद सत्र में व्यस्त होने के बावजूद, बंदी संजय ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पीड़ित के परिवार से संपर्क किया।
उन्होंने युवती की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पूछा और घटना के विवरण की जानकारी ली तथा परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने परिजनों से सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का वादा किया।
परिवार के अनुरोध पर उन्होंने आश्वासन दिया कि युवती को बेहतर इलाज के लिए सिकंदराबाद के यशोदा अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके बाद बंदी संजय ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शिल्पा रेड्डी को फोन कर निर्देश दिया कि वह तुरंत पीड़ित को यशोदा अस्पताल स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें।
बंडी संजय के निर्देश पर डॉ. शिल्पा रेड्डी गांधी अस्पताल पहुंचीं और अफरोज़ (पीड़िता) को यशोदा अस्पताल में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार रात करीब नौ बजे हैदराबाद में यौन उत्पीड़न से बचने के लिए एक महिला ने चलती मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन से छलांग लगा दी। ट्रेन कूदने के कारण महिला घायल हो गई।
सिकंदराबाद रेलवे पुलिस के अनुसार एक यात्री तेलापुर-मेडचल एमएमटीएस ट्रेन के महिला कोच में घुस गया और महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। यौन उत्पीड़न से बचने के लिए डरी हुई महिला चलती ट्रेन से कूद गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को जीआरपी ने एम्बुलेंस में सरकारी अस्पताल में भर्ती करावया।
जीआरपी के सूत्रों ने बताया कि पीड़ित महिला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले की रहने वाली है और हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक निजी कंपनी में कार्यरत है।
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने कहा कि आरोपित की उम्र करीब 25 साल थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव