home page

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 में भाग लेने के लिए देवेंद्र फडणवीस दावोस रवाना

 | 
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 में भाग लेने के लिए देवेंद्र फडणवीस दावोस रवाना


मुंबई, 18 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) 2026 में भाग लेने के लिए स्विट्जऱलैंड के दावोस रवाना हो गए हैं।

मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ इस सम्मेलन में उद्योग मंत्री डॉ. उदय सामंत और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय ने दी।

मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार वैश्विक मंच पर भारत के विकास इंजन के रूप में ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ को और सशक्त करने का संकल्प लिया गया है, और इस नई ‘महा-ग्रोथ’ गाथा की ओर पूरी दुनिया आशा भरी निगाहों से देख रही है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से आगे बढ़ाने में डब्ल्यूईएफ 2026 की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पिछले वर्ष महाराष्ट्र ने 16 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते किए थे। इस वर्ष राज्य सरकार ने इससे भी अधिक निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है।

दावोस में आयोजित इस सम्मेलन के दौरान वैश्विक उद्योग समूहों, निवेशकों और नीति-निर्माताओं के साथ चर्चा कर महाराष्ट्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, औद्योगिक परियोजनाओं, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव