मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे, कुंभ से पहले पूरा करने का लक्ष्य
| Sep 2, 2022, 15:26 IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में से एक है गंगा एक्सप्रेसवे, जिसका कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बीच में कुछ समय के लिए बारिश की वजह से इसके निर्माणकार्य में बाधा उत्पन हुई, लेकिन अब सब कुछ ठीक है और निर्माण कार्य की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है. 4 चरणों में बनाए जा रहे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबे एक्सप्रेसवे के पहले चरण में कार्य सबसे अधिक किया गया है.

