मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इस दुनिया में नहीं रहे
| Sep 21, 2022, 11:54 IST
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया है. गौरतलब है कि उनके परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है. जानकारी के लिए बता दें कि बीते 10 अगस्त को जिम में कसरत करते हुए उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था. ध्यातव्य है कि वहां उनका इलाज चल रहा था. हालत में सुधार न होने पर राजू श्रीवास्तव को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. इसी बीच उनके परिवार और उनके साथ काम करने वालों की तरफ से लगातार अपडेट्स मिल रहे थे. इलाज के दरमियान उनकी तबीयत में सुधार की खबर भी आई थी लेकिन अब उनके निधन की दुखद खबर ने सबको बहुत बड़ा सदमा दे दिया है.

