मंत्री अनिल परब के सात ठिकानों पर मारे प्रवर्तन निदेशालय ने छापे
| May 26, 2022, 12:59 IST
प्रवर्तन निदेशालय ने आज शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब के विरुद्ध आज बड़ी कार्यवाही की है. मंत्री के मुंबई तथा पुणे स्थित सात ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की इस कार्यवाही को अंजाम दिया है. आपको बता दें कि, शिवसेना नेता अनिल परब पर करोड़ों रुपये की घूसखोरी के आरोप के चलते प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है. इसके साथ ही उनके विरुद्ध ईडी ने धन शोधन का मामला भी दर्ज किया है. फिलहाल अभी ईडी उनके सात ठिकानों पर रेड की कार्यवाही को अंजाम दे रही है. जांच अधिकारियों का कहना है, कि इस कार्यवाही के दौरान उन्हें मंत्री के ठिकानों से अनेक महत्वपूर्ण साक्ष्य मिल सकते हैं. आपको बता दें कि, जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में अनिल परब द्वारा 01 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के चलते ईडी ने उनके विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है. इस मामले में ईडी ने परब पर वर्ष 2019 में एक केस भी पंजीकृत कराया था. आपको बता दें कि, मुंबई के एक केबल आपरेटर सदानंद कदम को वर्ष 2020 में यह जमीन 1.10 करोड़ रुपये में बेची गयी थी. वहीं गौरतलब है कि, अंबानी को बम की धमकी देने के मामले में भी शिवसेना नेता अनिल परब का नाम सामने आया था. इस मामले में गिरफ्तार हुए मुंबई पुलिस के पूर्व एपीआई सचिन वाजे ने उनके ऊपर अनेक आरोप लगाए थे. सबसे बड़ा आरोप इनके ऊपर यह था, कि मंत्री पद पर रहने के दौरान इन्होने करोड़ों रुपये की रिश्वत ली थी. इनके ऊपर अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में भी घूस लेने के भी आरोप हैं.

