home page

मनीष सिसोदिया 17 फरवरी तक जेल मे रहेंगे, नहीं मिली जमानत

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक आगे बड़ा दी गई है ।
 | 
ds

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी तक आगे बड़ा दी गई है। दिल्ली की  राउज ऐवन्यू अदालत ने शनिवार को दिल्ली शराब घोटाला  मामले मे सुनवाई की  गई जिसमे अदालत ने मनीष सीसोदिया को जमानत  देने से इनकार कर दिया है। वही अब 17  फरवरी तक उन्हे जेल रहना होगा ।  

गौरतलब है कि दिल्ली की नई शराब नीति में घोटाले के आरोप में अलग-अलग केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले में अनियमितताओं के चलते भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों में जांच कर रही है।

वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं में जांच कर रहा है। दोनों ही मामलों में एजेंसियों ने सिसोदिया को आरोपी बनाया है।
इसी के चलते मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से ही जेल की सलाखों के पीछे हैं। वह जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जा चुके हैं लेकिन उन्हें कहीं भी राहत नहीं मिली।