महाराष्ट्र में सेक्स ट्रेनिंग कैम्प को लेकर वॉयरल हुआ विज्ञापन, दर्ज हुआ मुकदमा
| Sep 17, 2022, 11:39 IST
महाराष्ट्र के पुणे में नवरात्रि के दरमियान 'सेक्स तंत्र' को लेकर बवाल मच गया है. गौरतलब है कि पुणे पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है जिस पर सोशल मीडिया पर यह विवादित विज्ञापन शेयर करने का आरोप लगाया है. जिसमें कहा गया था कि नवरात्रि स्पेशल कैंप का आयोजन होने जा रहा है. यह 3 दिन और 2 रात का 'सेक्स तंत्र' कोर्स है जो सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन की तरफ से पुणे में आयोजित किया जाएगा. विज्ञापन के अनुसार, ऑर्गेनाइजेशन ने नवरात्रि त्योहार के मौके पर युवाओं की सेक्स ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया था. जिसमें कहा गया था कि रेसिडेंशियल कैंप के लिए 15,000 रुपये फीस होगी. आगामी 1-3 अक्टूबर के बीच होने वाले इस स्पेशल कैंप में अलग-अलग सेक्स टेक्निक्स की ट्रेनिंग दी जाएगी. ध्यातव्य है कि यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

