महाराष्ट्र के अमरावती में कुएं का पानी पीने से 3 की मौत 47 की हालत गंभीर
| Jul 9, 2022, 21:16 IST
महाराष्ट्र के अमरावती जिले के मेलाघाट इलाके में कुएं का दूषित पानी पीने की वजह से 50 लोग बीमार हो गए हैं. शनिवार को एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीमार लोग मेलाघाट के पास डोंगरी और कोयलरी गांव के रहने वाले हैं. इन दोनों गांव के लोग कुएं का दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं. अधिकारी ने आगे बताया कि खुले कुओं का प्रदूषित पानी पीने की वजह से 50 लोगों में से तीन लोगों की मौत भी हो गई है और 47 लोग अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है. इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से भी एक बयान जारी किया है. जारी बयान के मुताबिक प्रभावित व्यक्ति अमरावती के मेलाघाट के पास डोंगरी और कोयलरी गांव के थे. इस बयान में यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. गौरतलब है कि फोन पर वार्ता के दरमियान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछ मरीजों की हालत बेहद नाजुक है. इस पर सीएम शिंदे ने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वह मरीजों की देखभाल के लिए सभी प्रयास करें. इसके अलावा वह भी सुनिश्चित करें कि मृतकों की संख्या बढ़ने न पाए.

