मध्यप्रदेश के महू में आदिवासियों का बड़ा बवाल, 6 पुलिसकर्मी घायल

 | 
मध्यप्रदेश के महू में बुधवार रात अचानक से बड़ा बवाल हो गया. आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत पर क्षेत्र के लोगों ने पहले सड़क जाम किया फिर पुलिस थाने पर पथराव कर दिया। इस पथराव में कई लोग घायल हुए हैं। बचाव में आई पुलिस ने फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे। इस पथराव में कई पुलिसकर्मियों के गंभीर घायल होने की भी सूचना है। स्थानीय पुलिस ने एक बार आदिवासियों को खदेड़ दिया तो वे दूसरी बार फिर भीड़ जुटाकर आए और गोफन से हमला किया। इंदौर से भी पुलिस बल महू पहुंच चुकी है। गोली लगने से एक युवक की मौत हुई है, जिसका शव हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। 

युवती की मौत पर आदिवासियों ने पुलिस पर लगाया मामला दबाने का आरोप

क्षेत्र की युवती की मौत पर आदिवासियों का आरोप है कि पुलिस की तरफ से मामला दबाया जा रहा है। आरोप है कि युवती से बलात्कार के बाद क्षेत्र के दबंगों ने युवती की हत्या कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने से हुई है। आदिवासियों ने युवती की मौत के बाद सडक़ पर उसका शव रखकर चक्काजाम किया।जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पास के पुलिस थाने पर हमला कर दिया। 

घटना स्थल पर कांग्रेस टीम पहुंची, सीएम ने दिए जांच के आदेश

मामले में प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस की टीम महू पहुंच चुकी है जिसमें कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएम  शिवराज सिंह चौहान ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।