home page

मध्य प्रदेश: अपराधियों की गोली से हत्या, हेड कॉन्स्टेबल की बेहद दुखद घटना

 शुक्रवार रात, अपराधियों ने बेहद बड़ा हमला किया और पुलिसकर्मी को बोलेरो से कुचलने के बाद फिर एक अन्य पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
 | 
JK

भोपाल : शुक्रवार रात, अपराधियों ने बेहद बड़ा हमला किया और पुलिसकर्मी को बोलेरो से कुचलने के बाद फिर एक अन्य पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस हमले में हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर को गोली लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की रात को सिवनी में अपराधियों को पकड़ने की कोशिश के दौरान, एक पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग हुई। इस हमले में हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर को गोली लगी। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया।

नागपुर में इलाज के दौरान हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से पहले उन्होंने बहुत से साथी पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को चोटप्रद व्यक्ति के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की।

डूंडा सिवनी थाना पुलिस गुरुवार रात करीब 10 बजे अलग-अलग अपराधों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ कर रही थी। पुलिस टीम छिंदवाड़ा बायपास क्षेत्र में गई थी। इसी दौरान एक अपराधी ने टीम पर फायरिंग कर दी। एक गोली हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर को लगी। वे गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाला आरोपी और उसका एक साथी भिंड जिले के रहने वाले हैं। दो आरोपी मंडला जिले के नैनपुर के रहने वाले हैं।

एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की तीन सदस्यीय टीम चार आरोपियों को पकड़ने गई थी। टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया था। चौथे आरोपी ने साथियों को बचाने के लिए गोली चला दी। इनमें हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर घायल हो गए। गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया है। बाकी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

सिवनी की घटना के कुछ ही घंटों पहले छिंदवाड़ा के परासिया में पेट्रोल पंप पर मारपीट कर भाग रहे आरोपियों को रोकने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई। माहुलझिर थाने में पदस्थ एएसआई नरेश शर्मा, 52 वर्ष, ने बदमाशों के बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने उनके ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर शोक जताया है।