home page

मध्य प्रदेश: पटाखा फैक्टरी में भयानक आग, 11 की मौत, 90 से अधिक घायल

मध्य प्रदेश के हरदा जनपद के मगरदा रोड पर स्थित बैरागढ़ रेहटा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में लगी आग ने भयानक विस्फोट का कारण बना दिया है।
 | 
sa

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के हरदा जनपद के मगरदा रोड पर स्थित बैरागढ़ रेहटा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में लगी आग ने भयानक विस्फोट का कारण बना दिया है। इस आग के बाद हुए विस्फोट में ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास की इमारतों को भी हिला दिया गया। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है, जिसकी पुष्टि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने की है।

हादसे में नौ लोगों के मारे जाने की खबर आगे बढ़ाते हुए स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस घटना में घायलों की संख्या 90 से अधिक है और इलाज के लिए 17 गंभीर घायलों को इंदौर, भोपाल और नर्मदापुरम के अस्पतालों में भेजा गया है। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने कहा कि हरदा में आग लगने से अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो घायल हुए हैं, उनके जल्द से जल्द सेहतमंद होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन सबको मदद पहुंचा रहा है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से प्रत्येक मृतक के रिश्तेदार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।