उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेटियों ने पिता को उम्र कैद की सजा दिलाकर मिसाल पेश की है. साल-2016 में ससुराल में ससुराल वालों ने अनु बंसल की जिंदा जलाकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की गवाह अनु बंसल की बेटी लतिका बंसल और तानिया बंसल ने अपनी मां को न्याय दिलाने के लिए पिता के सामने चट्टान की तरह खड़ी रही. अनु की दोनों बेटियों ने एडीजे विवेक कुमार के सामने गवाह दिया. कोर्ट ने पत्नी की हत्या में पति को सुनाई उम्र कैद की सजा और 20 हज़ार का जुर्माना तय किया है. जानकारी के लिए बता दूं कि साल -2000 में अनु की मनोज से शादी हुई थी. शादी के बाद लड़का पैदा नहीं होने पर अनु की ससुरालवासियों ने हत्या कर दी गई थी. ध्यातव्य है कि 06 साल की लंबी लड़ाई के बाद अनु की दोनों बेटियों को न्याय मिला था. अनु की दोनों बेटियों ने मुकदमें के वकील और कोर्ट के प्रति आभार जाहिर किया.