लग्जरी सुविधाओं वाला महाराजा एक्सप्रेस, 7 दिन का किराया 20 लाख

 | 
सोशल मीडिया पर अचानक एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति देश की सबसे महंगी ट्रेन में मिलने वाली वर्ल्ड क्लास की सुविधाओं को दिखाता हुआ दिख रहा है और साथ ही साथ उन सुविधाओं के बारे में भी बता रहा है. इस ट्रेन की टिकट की कीमत जानकर कई लोग हैरान भी रह गए. उन लोगों का कहना कि अगर उनके पास इस ट्रेन की टिकट को खरीदने का पैसा होता तो वे सफर करने की जगह पैसों को प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं. इस वीडियो में जिस ट्रेन की टिकट की बात की जा रही है उसका नाम है महाराजा एक्सप्रेस. इस ट्रेन को इंडियन रेलवे इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ऑपरेट करती है. यह ट्रेन देश के अलग-अलग 4 रूटों पर चलती है. जिसमें पैसेंजर को बहुत ही लग्जरी ट्रैवल एक्सपीरियंस की सुविधा मिलती है. महाराजा एक्सप्रेस में सफर करने के लिए पैसेंजर अब तक मौजूद चार रूट्स में से किसी एक को चुन सकते हैं. जिसमें वह 7 दिन के सफर का मजा ले सकते हैं. इन जगहों में शामिल क्रमशः The Indian Panaroma, Treasures of India, The Indian Splendour और The Heritage of India इनमें से किसी एक पैकेज को चुन सकते हैं. महाराजा एक्सप्रेस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ट्रेन के वीडियो को अब तक 32 लाख से ज्यादा न्यूज़ भी मिल चुके हैं. इस पोस्ट को करीब 4 हजार लाइक भी मिल चुके हैं.  https://www.instagram.com/reel/ClqvVw-KKAt/?utm_source=ig_web_copy_link