home page

लखनऊ: युवक ने 200 रुपए के लालच में पकड़ा बिजली का तार, करंट लगने से हुई मौत

 | 
लखनऊ: युवक ने 200 रुपए के लालच में पकड़ा बिजली का तार, करंट लगने से हुई मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति को 200 रुपए का लालच भारी पड़ गया. ध्यातव्य है कि व्यक्ति ने 200 रुपए के लिए के लिए टूटा हुआ बिजली का तार पकड़ लिया. जानकारी के लिए बता दूं कि तार पकड़ने पर 40 वर्षीय शख्स को करंट लग गया. करंट लगने के बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे तत्काल मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.

मात्र 200 रुपए के लिए उठाया था, बिजली का तार 

राजधानी लखनऊ के यासीनगंज के सहादतगंज मोहल्ले में 40 वर्षीय बादशाह खान अपने परिवार के साथ रहता था. शुक्रवार को बारिश के दरमियान मोहल्ले में बिजली का तार टूट गया था, विदित है कि उसमें करंट उतरा हुआ था. पड़ोस में रहने वाले रामखेलावन ने बादशाह खान को 200 रुपए का लालच देकर बिजली का तार उठाने के लिए बोला था. विदित है कि बादशाह खान ने 200 रुपए का लालच देखकर बिजली का तार उठा लिया.

तार में करंट होने से आरोपी युवक ने किया था, इंकार 

बिजली का तार उठाने पर वह करंट की चपेट में आकर बूरी तरह झुलस गया. परिजनों ने तत्काल घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के पूछताछ में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रामखेलावन से बादशाह खान ने पूछा था कि तार में करंट है या नहीं. जिस पर रामखेलावन में तार में करंट होने से साफतौर पर इनकार कर दिया था. परिजनों का कहना है कि रामखेलावन ने बादशाह खान को गलत जानकारी दी थी, जिस कारण से उसकी मौत हो गई.

जाने, पुलिस का बयान 

चौकी प्रभारी सुशील यादव ने मीडिया सूत्रों बताया कि मृतक के परिजनों ने रामखेलावन के खिलाफ तहरीर दी है. जानकारी के लिए बता दूं कि तहरीर के आधार पर आरोपी रामखेलावन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. विदित है कि पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.