यमुनोत्री धाम मार्ग पर भूस्खलन, मलबे में दबे यात्रियों की तलाश जारी

उत्तरकाशी, 23 जून (हि.स.)। विश्वप्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर नौ कैंची बैंड के पास सोमवार शाम चार बजे अचानक चट्टान खिसकने से भूस्खलन हुआ, जिसमें कुछ तीर्थयात्रियों के मलबे में दबने की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई हैं। एक श्रद्धालु को मलबे से सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए जानकीचट्टी अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने उसे खतरे से बाहर बताया है।
सोमवार शाम लगभग 4 बजे, तेज धूप के बीच नौ कैंची बैंड पर अचानक पहाड़ी दरक गई, जिससे पैदल मार्ग पर मलबा फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कम से कम दो से तीन यात्रियों के दबे होने की आशंका है।
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य स्मार्ट कंट्रोल रूम से रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल उस क्षेत्र में पैदल आवाजाही पर रोक लगा दी है।
एसडीआरएफ और यमुनोत्री पुलिस की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं। मलबा हटाने के बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा कि कितने लोग इसकी चपेट में आए हैं। जिला परिचालन केंद्र के अनुसार अन्य दबे लोगों की खोजबीन जारी है।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल