home page

लखीमपुर में सुहागरात से पहले ही पति को गच्चा देकर फरार हुई दुल्हन

 | 
लखीमपुर में सुहागरात से पहले ही पति को गच्चा देकर फरार हुई दुल्हन
लखीमपुर खीरी में लुटेरी दुल्हन का कारनामा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. आरोप लगा है कि इलाके के जमहौरा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी, लेकिन शादी की पहली रात सुहागरात के दिन ही महिला पूरे परिवार को गच्चा देकर घर से फरार हो गई. मिली जानकारी के अनुसार महिला ने शादी की पहली रात ही अपने पति और ससुराल के सभी लोगों को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर घर में मौजूद गहने और जेवर लेकर घर से फरार हो गई. गौरतलब है कि इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अब पुलिस लुटेरी दुल्हन का पता लगाने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि यह मामला नीमगांव इलाके के जमहौरा इलाके का है. पुलिस के अनुसार पीड़ित ने शिकायत में बताया गया है कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और उसके 2 छोटे बच्चे हैं. घरवालों ने सलाह दी कि बच्चों की देखभाल के लिए दूसरी शादी कर लो तो वो राजी हो गए. जुलाई में 3 लोगों ने पीड़ित को दूसरी शादी के लिए उकसाया और उसकी गजमोहन नाथ मंदिर में एक महिला से विवाह करवा दी. गौरतलब है कि सुहागरात के समय महिला घुंघट में थी जिससे वो लड़की को पहचान नहीं पाया. शाम के समय दुल्हन ने खाने में नशीली दवा मिलाकर पूरे परिवार को पिला दी जिससे पूरा परिवार बेहोश हो गया. जिसके बाद वो लड़की सोना-चांदी, और कपड़े लेकर घर से छूमंतर हो गई. जब देर रात परिवार के लोगो को होश आया तो उन्होंने देखा लड़की के साथ-साथ पूरा सामान और सोना-चांदी सब गायब है. जिसके बाद परिवार ने सिकंदराबाद पुलिस चौकी में शिकायत की.