कुश्ती के खिलाड़ियों का जारी धरना प्रदर्शन और कुश्ती संघ अध्यक्ष का इस्तीफा से मनाही

 | 
कुश्ती के खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और संघ के तमाम सदस्यों के ऊपर संगीन एवं गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी बीच यह सवाल उठने लगा की कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह अपना इस्तीफा कब देंगे. जिसको लेकर सांसद बृजभूषण सिंह का बयान सामने आया है कि वह अभी इस्तीफा नहीं देंगे. पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष के ऊपर पद छोड़ने के बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा है. वो साफ कह रहे है कि फिलहाल वह इस्तीफा नहीं देंगे. वह आज शाम 4:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उन्होंने कहा है कि उनके समर्थन में भी लगातार खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. अपने बचाव में भूषण सिंह ने कहा है कि टीम के रुकने की व्यवस्था हम नहीं करते. रुकने की व्यवस्था आयोजक मंडल करता है. प्रत्येक देश की टीम को अलग-अलग जगह पर ठहराया जाता है. उन्होंने यह भी कहा जिस खिलाड़ी ने गंभीर आरोप लगाया है कि दरवाजा खुला था वह खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में नहीं थी.

अभी भी जारी है जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन

दिल्ली के जंतर मंतर पर आज भी कुश्ती के खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन जारी है. 10 बजते ही जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों का जमावड़ा शुरू होने लगा. खिलाड़ी धरने पर बैठ गए और फिर मुकाबला आगे बढ़ता गया.

इस्तीफा देने को तैयार नहीं बृजभूषण सिंह

बृजभूषण सिंह जिस अंदाज में सियासत करते हैं. वही अंदाज कुश्ती वाले इस अखाड़े में भी कायम है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह साफ हो रहा है कि बृजभूषण सिंह आसानी से झुकने वाले नहीं हैं. वही खेल मंत्रालय चाहता है कि बृजभूषण इस्तीफा दे दें, लेकिन बृजभूषण ने इंकार कर दिया है. फिलहाल खेल मंत्रालय जांच समिति गठन करने की तैयारी में और इसी बीच बृजभूषण ने आगामी 22 जनवरी को कुश्ती संघ की बैठक बुला ली है.