खेत में चारा काटने गए युवक पर बदमाशों ने किया अंधाधुंध फायरिंग
| Sep 14, 2022, 16:06 IST
बागपत के कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ बुधवार सुबह खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गए युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गौरतलब है कि युवक गोली लगने से घायल हो गया. पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने युवक को तत्काल इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर युवक को तत्काल मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. ध्यातव्य है कि अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

