home page

खेत में चारा काटने गए युवक पर बदमाशों ने किया अंधाधुंध फायरिंग

 | 
खेत में चारा काटने गए युवक पर बदमाशों ने किया अंधाधुंध फायरिंग
बागपत के कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ बुधवार सुबह खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गए युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गौरतलब है कि युवक गोली लगने से घायल हो गया. पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने युवक को तत्काल इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर युवक को तत्काल मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. ध्यातव्य है कि अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

घटना को अंजाम देकर मौके- वारदात से फरार हुए बदमाश 

मिली जानकारी के अनुसार बागपत के टयोढी गांव में अंकेश(27) अपने परिवार के साथ रहते हैं. अंकित बुधवार की सुबह खेत में मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए गया था. इसी दरमियान कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अंकेश पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया. मिली सूचना के अनुसार अंकित को एक गोली सीने में और एक सर पर लगी. जिससे वह बूरी तरह घायल होकर खेत में गिर गया. गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे किसान अंकेश की तरफ दौड़ने लगे. लोगों को एकत्र हो तो देख बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए.

इस मामले की जांच कर रही है, पुलिस 

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर क्राइम इंस्पेक्टर रामनिवास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं SP ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम भेजी. पुलिस ने बताया कि घायल को एक गोली सीने में और एक गोली सर में लगी है. इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.