कौशांबी में युवक ने बैंककर्मी युवती के ऊपर फेका तेजाब
| Aug 9, 2022, 12:36 IST
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गुंडे बहुत बेखौफ हो गए हैं, जिसका उदाहरण हाल ही देखने को मिला. जहां बाइक सवार बदमाश ने 1 महिला बैंक मैनेजर के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में स्कूटी सवार बैंक मैनेजर गंभीर रूप से झुलस गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके वारदात से फरार हो गया. चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर को इलाज के लिए नजदीक के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद चरवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने के थोड़ी ही देर में चायल CO श्यामकांत, ASP समर बहादुर सिंह, SP हेमराज मीना भी एसओजी टीम के साथ पहुंचे. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों से भी पुलिस टीम ने पूछताछ की.

