home page

कौशांबी में युवक ने बैंककर्मी युवती के ऊपर फेका तेजाब

 | 
कौशांबी में युवक ने बैंककर्मी युवती के ऊपर फेका तेजाब
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गुंडे बहुत बेखौफ हो गए हैं, जिसका उदाहरण हाल ही देखने को मिला. जहां बाइक सवार बदमाश ने 1 महिला बैंक मैनेजर के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में स्कूटी सवार बैंक मैनेजर गंभीर रूप से झुलस गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके वारदात से फरार हो गया. चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर को इलाज के लिए नजदीक के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद चरवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने के थोड़ी ही देर में चायल CO श्यामकांत, ASP समर बहादुर सिंह, SP हेमराज मीना भी एसओजी टीम के साथ पहुंचे. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके अलावा प्रत्यक्षदर्शियों से भी पुलिस टीम ने पूछताछ की.

सिरफिरे ने चिल्लाशहबाजी के पास फेंका एसिड

मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान SP हेमराज मीना ने बताया कि बीते सोमवार सुबह 11ः15 बजे के आसपास कौशांबी के चरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती जो बैंक आफ बड़ौदा में बतौर मैनेजर पद तैनात है. वह सुबह प्रयागराज की तरफ से अपने ड्यूटी पर जा रही थी. रास्ते में चिल्लाशहबाजी के पास बाइक सवार एक युवक ने उसके ऊपर एसिड अटैक कर दिया. इस घटना में कुछ चश्मदीद गवाह भी हैं. उन्होंने आगे बताया कि इन लोगों ने घटना को देखा है. युवती को प्राथमिक चिकित्सा के बाद प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.

पुलिस की 3 टीमें लगाईं

गौरतलब है कि युवती के बाजू एवं चेहरे के नीचे एसिड लगा है. डॉक्टर्स ने युवती की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई है. इस केस में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. SP मीना का कहना है कि मैंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और घटना के खुलासे के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं. इस टीम में एसओजी प्रभारी, चायल CO एवं चरवा पुलिस के नेतृत्व में टीम लगाई गई है. उन्होंने आगे कहा इस घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.