कश्मीर के स्कूल में रघुपति राघव राजा राम से भड़क उठी महबूबा मुफ्ती

 | 
PDPअध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर हिंदुत्व का अजेंडा चलाने का संगीन आरोप लगाया है. महबूबा मुफ्ती ने कुलगाम के एक सरकारी स्कूल का Video शेयर किया जिसमें स्कूल के बच्चे 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गा रहे थे. जानकारी के लिए बता दूं कि बताया जाता है कि यह भजन महात्मा गांधी को बहुत पसंद था. Twitter पर पोस्ट लिखकर महबूबा मुफ्ती ने कहा, धार्मिक गुरुओं को जेल में बंद करना, जामा मस्जिद पर ताला और स्कूल में बच्चों को हिंदू भजन सिखाना यही दिखाता है कि भारत सरकार कश्मीर में हिंदुत्व का एक तरफा अजेंडा चला रही है. उन्होंने आगे कहा हम 'बदलते जम्मू-कश्मीर' की खामियाजा भुगत रहे हैं. बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने 105 सेकंड का Video शेयर किया है. यह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के एक सरकारी स्कूल का वीडियो है. https://twitter.com/MehboobaMufti/status/1571782732761681921?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1571782732761681921%7Ctwgr%5E57bd58c5229e6cd9c75372929cc1ccb6328cc859%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fjammu-and-kashmir%2Fstory-mehbooba-mufti-shares-video-school-said-centre-hindutwa-agenda-7103415.html इस Video में पहले स्कूल का बोर्ड दिखाई देता है. जिसके बाद क्लासरूम में लगभग दर्जनभर स्टूडेंट भजन गाते हुए दिखते हैं. वहीं स्कूल के शिक्षक सामने खड़े होकर भजन गवाते हैं. विदित है कि क्लास में कई छात्राएं भी दिखाई देती हैं जिन्होंने नकाब पहन रखा है. कुलगाम जिले के दमहाल हांजी पोरा के तहसीलदार अहमद लोन ने कहा कि उन्होंने भी Social Media पर Video देखा है। हालांकि इस बारे में कोई भी औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. जानकारी के लिए बता दें कि बीते शुक्रवार को कश्मीर पुलिस ने 2 मौलानाओं अब्दुल राशिद दाऊदी और मुश्ताक अहमद वीरी को पब्लिल सेफ्टी ऐक्ट के तहत हिरासत में लिया है.