कानपुर: प्रेमिका के साथ BJP नेता को पत्नी ने पकड़ा, चप्पलों से की धुनाई
| Aug 22, 2022, 12:14 IST
BJP के कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मंत्री को उसकी पत्नी और परिजनों ने जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय मंत्री BJP की ही महिला नेत्री के साथ अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा गया था. मोहित सोनकर नामक इस BJP के नेता का Video सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष उसके साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह BJP नेता कानपुर-बुंदेलखंड का क्षेत्रीय मंत्री बताया जा रहा है. पत्नी का कहना है कि वह कई दिनों से अपने पति को इन हरकतों की वजह से समझा रही थी. लेकिन बीते शनिवार को उसने अपने पति को कार में महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और फिर अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. फिर Video को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

