home page

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और नीतीश कुमार शुक्रवार को करेंगे 16 नए स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन

 | 
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और नीतीश कुमार शुक्रवार को करेंगे 16 नए स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन


कटिहार, 5 सितंबर (हि. स.)। बिहार के कटिहार जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 16 नए स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन किया जाएगा। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं। इन स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन शुक्रवार (06 सितंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा।

प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम में भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संचालन जिला प्रशासन द्वारा एवं प्रत्येक स्थल पर शिलापट्ट अनावरण का कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाने की व्यवस्था बीएमएसआईसीएल के सहयोग से सिविल सर्जन द्वारा किया जाएगा। आइजीआइएमएस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन के बाद संबंधित क्षेत्र में सांसद, विधायक व विधान पार्षद द्वारा अपने क्षेत्र में चिन्हित नवनिर्मित स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन संबंधी शिलापट्ट का संबंधित भवन में जाकर अनावरण किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन के बाद वहां के स्थानीय लोगों को इसका आवश्यक लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए सभी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। स्थानीय क्षेत्र स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को इसका लाभ आसानी से मिल सकेगा और लोग स्वास्थ्य रह सकेंगे।

कटिहार जिले में 16 स्वास्थ्य परियोजनाओं में कुर्सेला प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अहमदाबाद प्रखंड में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिल्ली दीवानगंज, हसनगंज प्रखंड में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलुआ, डंडखोरा प्रखंड में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सौरिया के साथ साथ बारसोई प्रखंड में तीन अस्पताल मातृ-नवजात शिशु देखभाल इकाई बारसोई, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मानमन एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शिवानंदपुर का उदघाटन किया जाएगा। इसके साथ साथ फलका प्रखंड में दो अस्पताल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, भरसिया और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, चंदवा का, कदवा प्रखंड में दो अस्पताल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, रौनिया और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, बिन्दावरी का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा प्राणपुर प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर केहुनिया का, मनिहारी प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नीमा का, कोढ़ा प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शिशिया का, कटिहार प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खैरा का और डंडखोरा प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डंडखोरा शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह