जम्मू विश्वविद्यालय परिसर में एक एसोसिएट प्रोफेसर का शव बीते बुधवार को उनके आवासीय क्वार्टर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला है. पुलिस ने यह जानकारी साझा की है. जानकारी के लिए बता दूं कि कुछ विद्यार्थियों द्वारा उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत किए जाने पर 1 दिन पहले ही उन्हें बर्खास्त किया गया था. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान बताया कि मेरठ के रहने वाले मनोविज्ञान के प्रोफेसर चंद्र शेखर (45) अपनी पत्नी और बेटी के साथ कैंपस परिसर में रह रहे थे और बीते 1 सितंबर को उनके खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत से वह बहुत परेशान थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ कर उनके आवास के कमरे में प्रवेश किया, तो उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला. उन्होंने आगे बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारी ने आगे बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत को यौन उत्पीड़न के विषयों से संबद्ध आंतरिक समिति को जांच के लिए भेज दिया गया था और प्रोफेसर को पिछले दिन की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज से निलंबित किया गया था. अधिकारी ने आगे बताया कि संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है. IIT के छात्र ने की खुदकुशी
कानपुर IIT में एक PHD छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. गौरतलब है कि उसका कमरा अंदर से बंद था. जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला कि उसने बेडशीट से फांसी लगा ली. अभी इस खुदकुशी के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. गौरतलब है कि उसने 2019 में आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया था.