जम्मू में आतंकियों की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत
| Dec 16, 2022, 12:18 IST
जम्मू संभाग के जिला राजोरी में तड़के सुबह 2 स्थानीय नागरिकों की मौत होने की खबर सामने आई है.जिससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. स्थानीय नागरिकों के मौत की खबर का पता चलते ही स्थानीय लोग जम्मू-राजोरी हाईवे पर निकल आए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. घटनास्थल पर पुलिस, सुरक्षाबल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कथित तौर पर सेना की गोलीबारी में दोनों नागरिकों की मौत हुई है. जिसे लेकर उन्होंने नारेबाजी करते हुए सड़क को पूरी तरीके से जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए और प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. साथ ही मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख तक का मुआवजा, उनके सगे-संबंधियों के लिए सरकारी नौकरी, बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा भी दी जानी चाहिए.

