जम्मू में आतंकियों की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत

 | 
जम्मू संभाग के जिला राजोरी में तड़के सुबह 2 स्थानीय नागरिकों की मौत होने की खबर सामने आई है.जिससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. स्थानीय नागरिकों के मौत की खबर का पता चलते ही स्थानीय लोग जम्मू-राजोरी हाईवे पर निकल आए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. घटनास्थल पर पुलिस, सुरक्षाबल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि कथित तौर पर सेना की गोलीबारी में दोनों नागरिकों की मौत हुई है. जिसे लेकर उन्होंने नारेबाजी करते हुए सड़क को पूरी तरीके से जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए और प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. साथ ही मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख तक का मुआवजा, उनके सगे-संबंधियों के लिए सरकारी नौकरी, बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा भी दी जानी चाहिए.

सेना ने किया Twit 

इस बीच भारतीय सेना की तरफ से Twit किया गया है कि शुक्रवार तड़के सुबह राजोरी में सैन्य Hospital के पास अज्ञात आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस, सुरक्षा बल और नागरिक प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर अभी मौजूद हैं. जांच एजेंसी द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है

बीते 14 दिसंबर को संदिग्ध देखे जाने पर चलाया गया था, तलाशी अभियान

गौरतलब है कि इससे पहले राजोरी के मुरादपुर में बुधवार को सेना और पुलिस की तरफ से संदिग्ध दिखे जाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया था कि सुबह करीब 5 बजे कंधे पर बैग लटकाए 2 अजनबी लोग उनके परिसर में घुसकर दरवाजा खोलने के लिए कहने लगे. ध्यातव्य है कि उन्होंने आसपास के लोगों को फोन किया और फिर शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों अजनबी वहां से फरार हो गए, लेकिन तत्काल सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया. करीब 6 घंटे तक सेना व पुलिस ने इलाके में चप्पा-चप्पा खंगाला, लेकिन सुरक्षाबलों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.