जमीन के लिए महिला के जेठ ने बाल खींचे, प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाला, घर की अन्य महिलाओं ने निर्वस्त्र किया

 | 
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक और महिला के साथ हैवानियत की वारदात सामने आई है. गौरतलब है कि यहां जमीन की खातिर परिवार वाले ही महिला के लिए हैवान बन गए. जिस कुकृत्य में घर की अन्य औरतों में भी साथ दिया है. विदित है कि महिला को युवक ने पहले जमकर पीटा. महिला के बाल खींचे, लात-घूंसे मारे. जिसके बाद महिलाओं ने उसके कपड़े फाड़ दिए. हैवानियत की इंतेहा यहीं नहीं रुकी, महिला के प्राइवेट पार्ट में महिला के जेठ ने लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया. ध्यातव्य है कि महिला की पिटाई का यह Video सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल Video बांदा जिले के तिंदवारी गांव का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक जमीन के टुकड़े की खातिर उसके ही घर वाले उसके लिए हैवान बन गए. पीड़ित महिला ने आरोप लगा कि पिटाई करने वालों ने उसके साथ अभद्रता और हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. महिला ने आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद उसके जेठ ने प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पाउडर डाला. पुलिस ने वायरल Video के आधार पर महिला की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के लिए बता दूं कि यह घटना 25 जुलाई के बीच की बताई जा रही है. महिला ने लिखित शिकायत में बताया कि पहले घर वालों ने उसके बाल पकड़कर खींचे, फिर उसके साथ जमकर मारपीट की. इतने से भी मन नहीं भरा तो घर की अन्य महिलाओं ने उसके जबरदस्ती कपड़े फाड़ दिए. उसके साथ भरे समाज में अश्लील हरकतें की गईं.