जायदाद के लिए भांजे ने की सगे मामा की हत्या
| Sep 21, 2022, 14:11 IST
उत्तर प्रदेश के सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में जायदाद के लालच में सगे भांजे ने अपने ही मामा की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपी भांजे को आला कत्ल के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मामा अपनी कृषि योग्य जमीन पर प्लाटिंग का कार्य करता था. कस्बे के मोहल्ला बन्नी निवासी श्याम बिहारी वर्मा (50) का शव मंगलवार रात करीब 2 बजे उसके बिस्तर पर पड़ा पाया गया. ध्यातव्य है कि शव के गर्दन पर धारदार हथियार के निशान पाए गए थे. विदित है कि देर रात ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने बताया कि 4 लोगों ने युवक की हत्या की है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक सुशील चन्द्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ,सीओ रविशंकर प्रसाद, इंस्पेक्टर विजयेंद्र सिंह पहुंचे और मृतक ने परिजनों से पूछताछ की. पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मृतक के भांजे पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की. शुरूआती पूछताछ में ही मृतक के भांजे आरोपी ने यह स्वीकार किया कि जायदाद के लालच में ही उसने अपने मामा की हत्या की है. जानकारी के लिए बता दूं कि पुलिस ने आरोपी भांजे अमरेंद्र कुमार व उसकी पत्नी गुड़िया व सास सीता देवी को हिरासत में लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान बताया कि श्याम बिहारी के कोई सन्तान नही थी. मृतक की पत्नी मर चुकी थी. इसलिये श्याम बिहारी ने अपने भांजे अमरेंद्र व उसकी पत्नी गुड़िया को अपने पास रख लिया था. मृतक के पास काफी जायदात थी जिसे अमरेंद्र हथियाना चाहता था. इसलिए अमरेंद्र ने अपने मामा की निर्मम हत्या कर दी. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

