home page

इंदौर में चलती कार में युवती को बंधक बनाने का प्रयास, वीडियो वायरल

 | 
इंदौर में चलती कार में युवती को बंधक बनाने का प्रयास, वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश के इंदौर में चलती कार में 1 युवती को बंधक बनाने का प्रयास किया गया. उक्त कार में युवती को बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती करने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि उक्त वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए युवती कार से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि युवक युवती को कार में हाथ पकड़कर जबरदस्ती खींचने का प्रयास कर रहा था. सुनसान जगह पर चलती कार युवती से जबरदस्ती की जा रही थी. इस दरमियान बाइक सवार दो राहगीरों ने पीछे से इस कार को और इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. https://twitter.com/SatyaVijaySin20/status/1588870658150502400 मिली जानकारी के अनुसार वीडियो इंदौर के पॉश इलाके का बताया जा रहा है. वहीं अब तक थाने में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. गाड़ी पर दर्ज नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है.