home page

बांग्लादेश ने 34 भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिया, भारत ने की कांसुलर पहुंच की मांग

 | 

नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। बांग्लादेश की समुद्री सीमा का उल्लंघन करने के आरोप में 34 भारतीय मछुआरों और उनकी दो नौकाओं को बांग्लादेशी तटरक्षक बलों ने हिरासत में लिया है। भारत ने इस मुद्दे को राजनयिक चैनलों के माध्यम से उठाते हुए मछुआरों की कांसुलर पहुंच की मांग की है और उनकी नौकाओं सहित शीघ्र वापसी का आश्वासन दिया है।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 14-15 जुलाई की मध्य रात्रि को बांग्लादेश के मोंगला तट के समीप दो भारतीय मछली पकड़ने वाली नौकाएं — एफबी झोर और एफबी मा मंगल चंडी— बांग्लादेश की समुद्री सीमा में प्रवेश कर गईं। इस दौरान बांग्लादेशी अधिकारियों ने कथित रूप से अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा का उल्लंघन करने और उनके जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में भारतीय मछुआरों को पकड़ा।

घटना की जानकारी मिलते ही ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस विषय को बांग्लादेश सरकार के समक्ष तत्काल उठाया। भारत ने मछुआरों से कांसुलर संपर्क की मांग की है। मामले को राजनयिक माध्यमों से लगातार उठाया जा रहा है और सभी 34 मछुआरों व उनकी नौकाओं की वापसी के लिए प्रयास जारी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा