ट्रम्प की धमकी पर सरकार ने कहा, ‘राष्ट्रहित में सरकार सभी आवश्यक कदम उठाएगी’
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका की भारत से आयात पर कर संबंधी धमकी पर भारत सरकार का कहना है कि वे अपने लोगों और राष्ट्रीय हितों के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। यूके के साथ हुए व्यापक आर्थिक और वाणिज्य समझौते में भी हमने यही किया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत कर (टैरिफ) लगाए जाने की धमकी पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी किया। वक्तव्य में मंत्रालय ने कहा है कि हमने अमेरिकी राष्ट्रपति के द्विपक्षीय व्यापार को लेकर दिए वक्तव्य पर गौर किया है। भारत सरकार इसके प्रभावों का अध्ययन कर रही है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत अपने किसानों, उद्योगपतियों और छोटे एवं मझौले उद्योगों के कल्याण और हितों की रक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देती है। भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से निष्पक्ष, संतुलित और परस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। हम इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

