ईरान से भारतीयों की निकासी का अभियान रुका, हालात बिगड़ने पर फिर शुरू हो सकता है ‘ऑपरेशन सिंधु’
नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद भारत ने भी ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत वहां से भारतीय नागरिकों को निकालने के अपने अभियान को धीरे-धीरे समाप्त करने की घोषणा की है। हालांकि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और खतरे की स्थिति में निकासी की रणनीति पर दोबारा विचार किया जाएगा।
ईरान के तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि निकासी के लिए बनाए संपर्क केंद्र को अब बंद कर दिया गया है, लेकिन भारतीय सलाह, सहायता और आवश्यकता के लिए दूतावास के टेलीग्राम चैनल या पहले से जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। यह संचार चैनल भी अगले कुछ दिन तक खुले रहेंगे।
वहीं निकासी के लिए मशहद आने वाले भारतीयों को जहां है, वहीं रहने की सलाह दी गई है। दूसरी ओर मशहद में रह रहे भारतीयों के लिए अगले दो दिनों की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत ने इजराइल-ईरान संघर्ष विराम की खबरों का स्वागत किया है। साथ ही, क्षेत्र की समग्र और स्थाई सुरक्षा पर चिंता भी व्यक्त की है। भारत ने एक बार फिर दोहराया है कि संवाद से ही समाधान निकलेगा। भारत इन प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा