home page

(संशोधित) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पूर्वोत्तर क्षेत्र के डीजी  के. सतीश नंबूदरीपाद गंगटोक पहुंचे

 | 
(संशोधित) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पूर्वोत्तर क्षेत्र के डीजी  के. सतीश नंबूदरीपाद गंगटोक पहुंचे


संशोधित....संशोधित... संशोधित...

संपादकगण... कृपया स्टोरी कोड 25HNAT32 के तहत पूर्व में जारी समाचार के स्थान पर यह समाचार लें

गंगटोक, 25 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत पूर्वोत्तर क्षेत्र के महानिदेशक के. सतीश नंबूदरीपाद पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आज सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहुंचे। यह जानकारी पीआईबी सिक्किम ने दी है।

अपनी यात्रा के दौरान नंबूदरीपाद केंद्र और राज्य सरकारों के मीडिया संगठनों के प्रमुखों और प्रेस क्लब ऑफ सिक्किम के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। वह सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय के मास कम्युनिकेशन विभाग के छात्रों को एक व्याख्यान भी देंगे।

नंबूदरीपाद की यात्रा समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाते हुए सरकारी पहलों के आउटरीच कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए विचारों और रणनीतियों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार