home page

मेघालय की पहली महिला डीजीपी बनीं इदाशिशा नोंगरांग

 | 
मेघालय की पहली महिला डीजीपी बनीं इदाशिशा नोंगरांग
मेघालय की पहली महिला डीजीपी बनीं इदाशिशा नोंगरांग


शिलांग, 11 मई (हि.स.)। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इदाशिशा नोंगरांग को मेघालय की पहली महिला डीजीपी नियुक्त किया गया है। नोंगरांग एलआर बिश्नोई की जगह लेंगी। बिश्नोई 19 मई को सेवानिवृत्त होंगे।

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता में मेघालय सुरक्षा आयोग ने यूपीएससी द्वारा अनुमोदित तीन अधिकारियों में से नोंगरांग का चयन किया।

ज्ञात हो कि यूपीएससी द्वारा अनुशंसित अन्य दो अधिकारी आरपी मीना और दीपक कुमार थे।

नए डीजीपी के रूप में नियुक्ति पर आईपीएस इदाशिशा नोंगरांग को मेघालय का मुख्यमंत्री ने बधाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाधाओं को पार करते हुए एवं इतिहास रचते हुए वह इस पद को संभालने वाली हमारे राज्य की पहली आदिवासी महिला डीजीपी बनीं। यह हम सभी के लिए बेहद गर्व का क्षण है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/प्रभात