home page

आईएएस अधिकारी विपिन कुमार ने एएआई के अध्यक्ष का पदभार संभाला 

 | 
आईएएस अधिकारी विपिन कुमार ने एएआई के अध्यक्ष का पदभार संभाला 


नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी विपिन कुमार ने सोमवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। एएआई ने आज साेशल मीडिया एक्स पर आज यह जानकारी साझा की।

एएआई के मुताबिक विपिन कुमार इससे पहले शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में अतिरिक्त सचिव थे। बिहार में अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने राज्य के कई जिलों में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया।

वह बिहार पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष, बिहार दुग्ध सहकारी संघ (सुधा ) के प्रबंध निदेशक और मिड-डे स्कीम-बिहार के निदेशक भी रहे। विपिन कुमार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग की डिग्री है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह