हैदराबाद में अमित शाह ने CISF के 54 वें स्थापना दिवस में लिया हिस्सा
Mar 12, 2023, 11:09 IST
|
बीते शनिवार रात देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे. जहां उन्होंने हकीमपेट में राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी (NISA) में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 54वें स्थापना दिवस परेड में हिस्सा लिया. इसी बीच, हैदराबाद में जगह-जगह 'वॉशिंग पाउडर निरमा' का पोस्टर लगाकर BRS नेताओं ने BJP और अमित शाह पर निशाना साधा है. जिस पोस्टर को लेकर खूब चर्चा हो रही है. निरमा वाशिंग पाउडर के इस पोस्टर में BJP के उन 8 नेताओं की तस्वीर लगाई गई है, जो कभी दूसरे दलों में हुआ करते थे. जिसके नीचे वेलकम टू अमित शाह यानी अमित शाह का स्वागत है भी लिखा हुआ है. तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी BRS के नेताओं का कहना है कि विपक्ष में रहते हुए जिन लोगों पर BJP आरोप लगाती थी, वो जैसे ही उनकी पार्टी में शामिल होते हैं साफ-सुथरे और बेदाग हो जाते हैं. BJP विपक्ष के नेताओं को ED, CBI व अन्य एजेंसियों के जरिए डराने का काम करती है. जानकारी के लिए बता दें कि BRS विधायक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता दिल्ली के शराब घोटाले में फंसी हुईं है. के. कविता से शनिवार को ही जांच एजेंसी ने लंबी पूछताछ की.