home page

नव निर्वाचित विधायकों और सांसदों को समर्पित सम्मान: नए नेतृत्व का आगमन

बालोतरा जिले में लघु उद्योग भारती ने एक उद्यमी सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया जहां किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने समस्याओं की सुनी और उन्हें समाधान तक पहुँचाने का संकल्प जताया।
 | 
asd

जयपुर : बालोतरा जिले में लघु उद्योग भारती ने एक उद्यमी सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया जहां किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने समस्याओं की सुनी और उन्हें समाधान तक पहुँचाने का संकल्प जताया।

मंत्री ने बताया कि लघु उद्योग भारती ने उद्योग जगत की समस्याओं को समय समय पर उठाया है और समाधान हेतु कड़ी मेहनत की है। उन्होंने स्थानीय उद्यमियों को समर्थन करने का समर्थन किया और बालोतरा को औद्योगिक विकास में बढ़ावा देने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने का सुरक्षा किया।

किसान कल्याण मंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में रिफाइनरी से निकलने वाले 122 प्रकार के बाई-प्रोडक्ट्स के साथ जुड़ने का समय है और इन उद्योगों की स्थापना से नौकरियों के नए अवसर पैदा होंगे। इससे क्षेत्र में रोजगार के स्रोत बढ़ेंगे और स्थानीय युवाओं को नौकरी मिलेगी।

इस दौरान राज्यमंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग में विकसित मानसिकता के साथ आगे बढ़े, सरकार हर संभव सहायता करेगी।

इसी क्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बालोतरा जिले में टैक्सटाइल उद्योग में आने वाली समस्याओं तथा भविष्य की संभावनाओं से अवगत करवाया गया है।

कार्यक्रम के पश्चात राज्यमंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई ने माता रानी भटियानी मंदिर के माथा टेक कर पूजा अर्चना की। साथ ही प्रदेश में शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।