home page

संगारेड्डी में केमिकल फैक्ट्री हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक, एनडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात

 | 
संगारेड्डी में केमिकल फैक्ट्री हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक, एनडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात


नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। तेलंगाना के संगारेड्डी ज़िले में सोमवार को एक केमिकल फैक्टरी में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है। इस हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है और प्रभावित परिवारों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं।

शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा, तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक केमिकल फैक्टरी में हुए दुखद हादसे से व्यथित हूं। एनडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

यह हादसा फैक्टरी में हुए एक रासायनिक रिसाव या विस्फोट के कारण हुआ। इसकी वजह से कई लोग झुलस गए और कुछ की मौत हो गई। राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें संयुक्त रूप से बचाव कार्य में लगी हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार