home page

हिंदू लड़के ने ईसाई लड़की से की शादी, शुरू हुआ धर्म परिवर्तन का दबाव, रहस्यमय परिस्थितियों में युवक की मौत

 | 
हिंदू लड़के ने ईसाई लड़की से की शादी, शुरू हुआ धर्म परिवर्तन का दबाव, रहस्यमय परिस्थितियों में युवक की मौत
असम के लखीमपुर जिले में एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, ईसाई लड़की से शादी करने के बाद धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर हिंदू युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.  पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, युवक बिकी बिशाल का शव बीते 12 सितंबर को जिले के ही कोइलामारी बलिजन इलाके में एक पेड़ से लड़ा मिला था. ध्यातव्य है कि यह घटना शादी के एक हफ्ते बाद की है. इस मामले को लेकर लखीमपुर के SP बीएम राजखोवा ने कहा, मृतक हिंदू था और उसने कुछ दिन पहले एक ईसाई लड़की से विवाह किया था. यह सच है कि लड़की के परिवार से उस पर ईसाई धर्म अपनाने का मानसिक और सामाजिक दबाव बनाया था. उन्होंने आगे कहा लेकिन हमें अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसकी हत्या की गई या उसने आत्महत्या की है.

घटना से पहले कुछ लोग घर से ले गए थे, युवक को 

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट अनुसार इस घटना से कुछ घंटे पहले विशाल को कुछ लोग उसके घर से ले गए थे. हालांकि, असम पुलिस ने इस दावे को ख़ारिज किया है. SP ने कहा कि यह दावा गलत है. विशाल अपनी मर्जी से घर से निकला था. हमने उसकी मौत के लिए जिम्मेदार होने के संदेह में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और 2 अन्य उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जो उस पर धर्म बदलने का दबाव बना रहे थे.

7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए आरोपी

गुरुवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस और परिवार को शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, असम पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.