मूसलाधार बारिश में दिल्ली-एनसीआर तरबतर, मौसम विभाग का रेड अलर्ट
| Aug 9, 2025, 09:20 IST
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में रक्षाबंधन के दिन शनिवार को लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। शुक्रवार रात भी दिल्ली सहित एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई थी और रेड अलर्ट जारी किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश

