हरियाणा में फैक्टरी में जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
| Aug 3, 2022, 17:16 IST
हरियाणा के बहादुरगढ़ में रोहद फैक्टरी एरिया में बहुतबड़ा हादसा हुआ है. गौरतलब है कि जहरीला गैस से 4 लोगों की मौत हड़कंप मच गया है. विदित है कि सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. ध्यातव्य है कि फैक्ट्री में एक 5 फुट गहरा टैंक है. जिसमें केमिकल युक्त पानी का भंडारण होता है. मरने वाले सभी लोग इसी टैंक में उतरे थे. जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 की जान चली गई है. हादसे का पता चलते ही फैक्टरी में बहुत हड़कंप मच गया. मिली जानकारी मुताबिक यह भी मिल रही है कि 2 अन्य लोग गंभीर हैं. इन दोनों को अस्पताल ले जाया गया है.

