शनिवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में हरदोई निवासी एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. दुर्घटनास्थल फिलहाल पर बचाव एवं राहत का कार्य जारी है. पुलिस की टीम भी राहत दल के साथ बचाव कार्य में जुट गयी है. हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक हरदोई के संडीला क्षेत्र स्थित गांव सुंदरपुर टिकरा के रहने वाले थे. इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ तथा पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी खेद व्यक्त किया है. ट्वीट के माध्यम से खेद व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा है, कि यूपी के जनपद मथुरा में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इस हादसे में प्रियजनों को गंवाने वाले लोगों के प्रति प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही घायल हुए लोगों के शीघ्रता स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आपको बता दें कि, एक ही परिवार के ये सातों लोग अपने गांव सुंदरपुर टिकरा से नोएडा वापस लौट रहे थे. हादसे में जान गंवाने वाले इन मृतकों में एक बालक एवं तीन महिलाओं समेत तीन पुरुष शामिल हैं. वहीं एक बालक समेत दो लोग इस हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उपचार के लिए इन लोगों को जिला चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है. शनिवार को प्रात: तकरीबन पांच बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर थाना नौहझील क्षेत्र में बाजना कट के निकट अज्ञात वाहन में वैगनआर कार पीछे से घुस गई. इस हादसे के दौरान कार में ग्राम सुंदरपुर टिकरा निवासी बेटे राजेश एवं पत्नी छुटकी के साथ लल्लू गौतम, राजेश की पत्नी नंदनी, पत्नी निशा एवं पुत्र धीरज एवं कृष के साथ संजय तथा श्री गोपाल गौतम सवार थे. इस दुर्घटना में घायल हुए श्रीगोपाल तथा कृष की हालत गंभीर है.