home page

गुरुग्राम में हथियार के बल पर युवती से बलात्कार, मामला दर्ज

 | 
गुरुग्राम में हथियार के बल पर युवती से बलात्कार, मामला दर्ज
हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवती से हथियार के बल पर बलात्कार कर गर्भवती बनाने और फिर जबरन गर्भपात करवाने का संगीन मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर DLF फेज-तीन स्थित थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, ध्यातव्य है कि अभी तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है. मूलरूप से हिसार निवासी 25 वर्षीय युवती ने गुरुग्राम पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह DLF फेज-3 थाना क्षेत्र में रहती है और एक निजी कंपनी में कार्यरत है. उसकी कंपनी में ही काम करने वाले युवक से 3 साल पहले उसकी जान-पहचान हुई थी. एक दिन आरोपी ने पिस्तौल दिखाकर उसके साथ बलात्कार किया, विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया. ध्यातव्य है कि आरोपी उसके साथ हथियार के बल पर 3 साल तक दुष्कर्म करता रहा. इस दरमियान जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया. जिसके बाद आरोपी ने उससे शादी करने इनकार कर दिया. जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विदित है कि जांच में सामने आए तथ्यों पर कार्रवाई की जाएगी.